रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने औपचारिक मुलाकात की. इस मौके पर राज्य एवं जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों व मुद्दों पर विचार – विमर्श हुआ.
इसके साथ राज्य में संचालित विकास एवं जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रियाज़ अहमद भी मौजूद थे. बताया जाता है कि झारखंड में होने वाले नगर निकायों के चुनाव को लेकर आपसी रणनीति बनायी गयी कि किस तरह से चुनाव कराया जाना है. राज्य सरकार के स्तर पर पेंडिंग कई सारे काम को लेकर भी चर्चा हुई. मंत्रिमंडल में खाली एक पद को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि, यह तय हो चुका है कि खाली पड़े एक पद को अभी खाली ही रखा जायेगा. यह मुलाकात काफी अहम रहा.