रांची : झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार की शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई. इस कैबिनेट बैठक में कई मसलों पर फैसला लिया गया. कुल 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इसके तहत तय किया गया कि झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएसपी) की परीक्षा अब दो चरणों मे होगा. इसके तहत जेएसएसपी परीक्षा में स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी होने पर अब प्राथमिक और मुख्य परीक्षा होगी. 50 हजार से कम आवेदन रहने पर दो स्तरीय परीक्षा नहीं होगी. इसके अलावा तय किया गया कि पुलिस पदाधिकारियों जवानों को झारखंड दिवस पर सम्मानित किये जाने से संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी, जिसके तहत राज्यपाल पदक अब 21 और सराहनीय सेवा के लिए 60 नाम को फराइनल करने को मंजूरी दी गयी. वहीं, एचआइवी एड्स के लिए लेजिस्लेटिव फोरम बनाने को भी मंजूरी दी गयी. इसके अलावा हिंदू न्यास बोर्ड को तीन करोड़ रुपये प्रति वर्ष अनुदान देने को मंजूरी दी गयी. वहीं, खूंटी में महिला कॉलेज की स्थापना के लिए 57 करोड़ रुपये, ईंचागढ़ में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए 38.76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी. झारखंड राजकीयकृत प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 2025 के गठन को भी मंजूरी दी गयी. दुमका और पलामू में राजकीय फार्मेसी संस्थान के लिए 28 – 28 पदों के सृजन को मंजूरी दी गयी.

कैबिनेट की दी गयी मंजूरी :
★ रांची विश्वविद्यालय, रांची अंतर्गत खूँटी जिले में महिला महाविद्यालय, खूंटी के निर्माण कार्य हेतु 57,95,43,000 रुपये (संतावन करोड़ पंचानवे लाख तैंतालीस हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अंतर्गत सरायकेला- खरसावां जिले के ईचागढ़ में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य हेतु 38,76,34,000 रुपये (अड़तीस करोड़ छिहत्तर लाख चौंतीस हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड उच्च न्यायालय, रांची के द्वारा सुमित कुमार सिंह बनाम् झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित न्यायादेश के आलोक में स्व० उमेश कुमार सिंह, भूतपूर्व सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय, बरकाकाना, रामगढ़ के आश्रित पुत्र सुमित कुमार सिंह की अनुकम्पा के आधार पर चतुर्थ वर्ग (समूह ‘घ’) में नियुक्ति के पश्चात् तृतीय वर्ग (समूह ‘ग’) में पद परिवर्तन हेतु विभागीय परिपत्र की कंडिका-15 (ग) को क्षांत करने की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची द्वारा स्व० अमित कुमार, तदेन उच्च वर्गीय लिपिक, प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान, दुमका के सेवा नियमित एवं सम्पुष्ट करने की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड, राँची के सुचारू संचालन, प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए राशि 3,00,00,000 रुपये (तीन करोड़) मात्र का सहायता अनुदान का प्रतिवर्ष भुगतान झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड, रांची को करने की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद कुन्दन प्रसाद बनाम् झारखण्ड सरकार एवं अन्य तथा उक्त से उद्भूत अवमाननावाद में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में कुन्दन प्रसाद की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.
★ डॉ० गुरूचरण सिंह सलूजा, चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, नगर ऊंटारी, गढ़वा को “सेवा से बर्खास्तगी” के दण्ड को यथावत् रखने की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड राज्य चिकित्सा परिषद् (संशोधन) नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.
★ राज्य के प्रमण्डलीय मुख्यालयों यथा-दुमका एवं पलामू में डिप्लोमा स्तरीय राजकीय फार्मेसी संस्थान की स्थापना हेतु 56 (28+28) पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई.
★ राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली के निदेश के आलोक में झारखण्ड राज्य में लेजिस्लेटिव फोवम ऑन एचआइवी एड्स का गठन किए जाने की स्वीकृति दी गई.
★ झारखंड राज्य आवास बोर्ड (आवासीय भू-सम्पदा का प्रबंधन एवं निस्तार) (संशोधन) विनियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.
★ लातेहार अन्तर्गत “बरवाडीह-मंडल-भंडरिया पथ (पार्ट-1, चैनेज 0.00 कि०मी० से चैनेज 25.00 कि०मी०) (कुल लम्बाई-25.00 कि०मी०) के चौड़ीकरण एव मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन सहित)” हेतु 114,99,62,100 रुपये (एक सौ चौदह करोड़ निन्यानबे लाख बासठ हजार एक सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ पे-मैट्रिक्स लेवल-9 से न्यून राज्यपत्रित पदाधिकारियों को मोबाइल फोन एवं रिचार्ज की अनुमान्यता की स्वीकृति दी गई.
★ एलपीए नंबर 74/2022 योगेश्वर राम बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित न्यायादेश तथा सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में झारखंड सरकार और योगेश्वर राम के नाम में पारित न्यायादेश के अनुपालन में योगेश्वर राम, सेवानिवृत उप निबंधक, सहयोग समितियां (सहकारिता सेवा) को प्रभाव से वेतनमान 12000-16500 में प्रथम सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन एवं के प्रभाव से वेतनमान 14300-18300 में द्वितीय सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का लाभ अनुमान्य करने की स्वीकृति दी गई.
★ पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों को झारखण्ड स्थापना दिवस (15 नवम्बर) के अवसर पर पुलिस पदक से सम्मानित करने की प्रक्रियाओं में संशोधन की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड भवन, नई दिल्ली के पदाधिकारियों/कर्मचारियों की झारखण्ड सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में विशेष परिस्थिति में नई दिल्ली-रांची-नई दिल्ली की यात्रा की घटनोत्तर स्वीकृति एवं उक्त यात्रा में हुए व्यय की राशि 1,19,711 रुपये (एक लाख उन्नीस हजार सात सौ ग्यारह) मात्र की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, रांची द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु झारखण्ड आकस्मिकता निधि से कुल 31,50,00,000 रुपये (एकतीस करोड़ पचास लाख) अतिरिक्त राशि की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड राज्य के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के अंशकालीन पदाधिकारियों तथा कैडेटो के शिविरों में आने-जाने के दौरान दैनिक भत्ता में वृद्धि तथा एनसीसी कैडेटों को एसी 3 टायर में यात्रा की स्वीकृति दी गई.
★ राज्य के विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों व कार्यालयों के लिये सरकारी वाहनों की अनुमान्यता में संशोधन की स्वीकृति दी गई.
★ कोर कैपिटल एरिया में प्रस्तावित ताज होटल के निर्माण हेतु अधिकतम ग्राउंड कवरेज 25% से बढ़ाकर 40% एवं अधिकतम बिल्डिंग की ऊंचाई 26 मीटर से बढ़ाकर 27 मीटर तक करने की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (स्नातक स्तर) संचालन नियमावली, 2015 (समय-समय पर यथा संशोधित) में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई.
★ पथ प्रमण्डल, राँची अन्तर्गत “अरगोड़ा (पुराना अरगोड़ा चौक) (एमडीआर-018 पर) से नया सराय (रिंग रोड) (एमडीआर-013 पर) भाया पुन्दाग पथ (कुल लम्बाई-6.175 कि०मी०) के चार लेन में निर्माण कार्य (पुल निर्माण, भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टिंग, प्लांटेशन एवं रिसेटलमेंट व रिहैबिलिटेशन सहित)” हेतु 141,06,06,000 रुपये (एक सौ एकतालीस करोड़ छः लाख छः हजार रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ पथ प्रमंडल, सिमडेगा अन्तर्गत “सिमडेगा-सेवई-किंकेल-कुरडेग- कुटमाकछार-छत्तीसगढ़ सीमा तक पथ (एमडीआर-044) (कुल लं0-63.20 कि0मी0) का राईडिंग क्वालिटी में सुधार (आइआरक्यूपी) कार्य” हेतु 38,00,34,800 रुपये (अड़तीस करोड़ चौंतीस हजार आठ सौ रू०) मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ पथ प्रमण्डल, मनोहरपुर अन्तर्गत “उधन बारंगा धानापल्ली पथ के चैनेज 11वें कि०मी० में कोयल नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य (पहुँच पथ निर्माण एवं भू-अर्जन सहित)” हेतु 37,88,72,600 रुपये (सैंतीस करोड़ अट्ठासी लाख बहत्तर हजार छः सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से “विवेकानंद स्कूल मोड़ से झारखंड उच्च न्यायालय और झारखंड विधानसभा रोड होते हुए रिंग रोड तक सर्विस रोड, साइकिल ट्रैक और फुटपाथ के साथ छह लेन वाले विभाजित कैरिजवे का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण/नया निर्माण (लंबाई-6.089 किमी) और नया सराय आरओबी से रिंग रोड तक लिंक रोड के पक्के कंधे के साथ दो लेन का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण (लंबाई-2.12 किमी) (कुल लंबाई-8.209 किमी)(पुल निर्माण, भू-अर्जन, आरएंडआर एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग (इलेक्ट्रिकल+ओएफसी+गैस पाइप) सहित)हेतु 301,12,48,600 रुपये (तीन सौ एक करोड़ बारह लाख अड़तालीस हजार छः सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.