रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र फिर से 18 मार्च से शुरू होगा, जो 27 मार्च तक चलेगा. होली की छुट्टी के बाद बजट सत्र में हंगामे के आसार हैं. भाजपा गिरिडीह के घोड़थम्भा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर सत्ता पक्ष को घेर सकती है. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. सोमवार को वे पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की भी विस्तृत जानकारी ली.
विदित हो कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से चल रहा है. तीन मार्च को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया था.इसके बाद बजट पर चर्चा भी हुई. इसके बाद भाजपा ने अपना विधायक दल का नेता भी चुन लिया. तथा विधानसभा अध्यक्ष को इसकी सूचना भी दे दी गयी. स्पीकर व सीएम ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई भी दी. इस तरह से अनुमान है कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष सत्ता पक्ष को गिरिडीह मामले को लेकर हमलावर होगी और हंगामे के आसार लग रहे है. चुंकि गिरिडीह मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. और भी कई मामले है जिस विपक्ष जवाब मांगेगा. सही उत्तर नहीं मिलने पर हंगामे के आसार है.