जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के निर्देश पर जनसुविधा प्रतिनिधियों की एक बैठक मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में विधायक सरयू राय के द्वारा जन शिकायतों के लिए जारी किए गए नंबर 8877537777 का प्रसार आम जनों तक करने के लिए कहा गया. बैठक में क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया. चर्चा हुई कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सड़कों, नालियों आदि विकास कार्यों की पहचान कर इसकी सूची बनाकर कार्यालय में जमा करा दी जाये ताकि राशि प्राप्त होते ही इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ हो सके.
मंडल के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि सुविधानुसार योग्य कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक छोटी समिति बनाकर जन समस्याओं समाधान किया जाना बेहतर होगा. बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवा एवं सामाजिक कल्याण प्रतिनिधि नीरज सिंह, जमशेदपुर अक्षेस जनसुविधा प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रसाद, मानगो नगर निगम जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पु सिंह के अलावे सभी मंडल के जनसुविधा प्रतिनिधि जिसमें सोनारी के रवि ठाकुर, कदमा के अनुज चैधरी, बिष्टुपुर के सन्नी सिंह, साकची के विवेक पाण्डेय, मानगो के पिंटु सिंह, उलीडीह के संतोष भगत और आजादनगर के निसार अहमद शामिल थे.