जमशेदपुर : देश के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे. पटना से वंदे भारत ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पर पहुंचे जहां उनका भाजपा के नेताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनका गर्म जोशी के साथ नारेबाजी के बीच स्वागत किया गया.
वे सोमवार को जमशेदपुर में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मवे इस दौरान भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. उनके अभिनंदन के दौरान भाजपा के कई कददावर नेता भी शामिल थे.
इस दौरान उन्होंने बिहार से लेकर झारखंड के राजनीति पर भी टिप्पणी की. गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी को दामाद बनाकर सरकार रखी है. यह आदिवासियों के लिए काफी नुकसानदेह साबित होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में हर हाल में एनडीए की सरकार बनने वाली है.