जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में छिनताई और उच्चका गिरोह सक्रिय है और गिरोह में महिलाएं भी शामिल है. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा रोड नंबर 7 निवासी सपना कुमारी दास शनिवार देर शाम को ऑटो में सवार होकर साकची आ रही थी. महिला का पर्स उसी ऑटो में बैठी दो महिलाओं ने गायब कर दिया. पर्स में पांच हजार रुपए, पायल और आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज था. इसकी शिकायत साकची थाना में महिला ने दर्ज कराई है. महिला के अनुसार वह भालूबासा से जब साकची पहुंची बाजार में सामान लेने गई जब पैसे देने के लिए पर्स में रखी मिनी पर्स निकालने लगी तो पर्स को गायब पाया.
सड़क पर आकर ऑटो का इंतजार करने लगी इसी बीच वही ऑटो वाला मिल गया जिससे वह भालूबासा से साकची आई थी. ऑटो चालक को जानकारी दी तो ऑटो वाले ने कहा कि आप मोबाइल नंबर दे. अगर दोनों महिलाएं मिल गई तो वह कॉल कर जानकारी देगा. जब वह साकची थाना पति के साथ शिकायत देने पहुंची तो कुछ ही समय बाद ऑटो वाले ने कॉल किया और जानकारी दी कि दोनों महिलाएं रामलीला मैदान के पास खड़ी है. वह जब वहां पहुंची तो उसे देख दोनों महिलाएं भागने लगी. उसके पर्स को फेक दिया पर्स से पांच हजार रूपये गायब थे. बाकी सभी सामान सुरक्षित था. फिलहाल पुलिस दोनों महिला की तलाश कर रही है.