जमशेदपुर : सामाजिक, आध्यात्मिक एवं धार्मिक संस्था श्री शिव शक्ति परिवार के 60 श्रद्धालुओं का जत्था कल शुक्रवार शाम 5 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी एक्सप्रेस से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होगा. मिथिलेश शरण के नेतृत्व में रवाना हो रहे इस जत्थे के सदस्य मार्ग में त्रिवेणी संगम स्नान, खाटू श्याम, मेहंदीपुर बालाजी, सारासर बालाजी तथा झारखंड महादेव के दर्शन करते हुए जम्मू पहुंचेगा. जत्थे में 40 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं.

यह जत्था 3 जुलाई को बालटाल बेस कैंप से पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए प्रस्थान करेगा और 6 जुलाई को टाटा लौटेगा. जत्थे में सबसे वरिष्ठ 70 वर्षीय बेचू राम गोंड हैं जबकि सबसे युवा 22 वर्षीय रंजीत हैं. महिला श्रद्धालुओं में रीता, प्रभा देवी, संगीता, रजनी सिंह, उषा देवी, गीता देवी और बबिता रानी शामिल हैं. वहीं पुरुष श्रद्धालुओं में बाबूसोना, बबलू शर्मा, पूनम चंद्र अग्रवाल, विश्वनाथ, अनिल, कमलेश्वर, उमेश मंडल और अंकित आनंद समेत कई अन्य शामिल हैं.