जमशेदपुर : झारखंड मूलवासी अधिकार मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कोल्हान आयुक्त हरीश कुमार केशरी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में टाटा कंपनी के लीज नवीकरण से संबंधित बैठक में विस्थापितों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किये जाने की मांग की है. झारखंड मूलवासी अधिकार मंच के मुख्य संयोजक हरमोहन महतो ने कहा कि टाटा कंपनी के लीज नवीकरण में उद्योग, समाज सेवा, खेल, कला-संस्कृति जैसे कॉलम रखे गए हैं, लेकिन विस्थापितों को इस कमेटी में शामिल नहीं किया गया है. यह अन्यायपूर्ण है और वे इसके खिलाफ लड़ेंगे.
मंच ने मांग की है कि लीज नवीकरण कमेटी को भंग कर विस्थापितों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए उसका पुनर्गठन किया जाय. मंच ने यह भी मांग की है कि नगर विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना को रद्द करते हुए विस्थापितों को लीज नवीकरण कमेटी में शामिल किया जाय. कोल्हान आयुक्त ने इस मामले में भू राजस्व विभाग को पत्र लिख कर विस्थापितों के प्रतिनिधियों को लीज नवीकरण कमेटी में शामिल करने पर निर्देश लेंगे. कमेटी में हरमोहन महतो, गोपाल मांझी, सुनील हेंब्रम, हरेन सिंह, रामचंद्र महतो, प्रणव महतो, दीपक रंजीत, शिवचरण सिंह, लखींद्र सिंह आदि शामिल रहे.