जमशेदपुर : ‘विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ’ का विषय समाज में लाने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच, जमशेदपुर की ओर से साकची में एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 80 समर्थकों ने शिरकत की. रैली में शामिल स्वदेशी कार्यकर्ता ‘बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भारत छोड़ो’, ‘जब बाजार जायेंगे – सामान स्वदेशी लाएंगे’, ‘विदेशी वस्तु धोखा है – बहिष्कार करो मौका है’, ‘वालमार्ट बायकाट’, ‘अमेज़न बायकाट’, ‘फ्लिपकार्ट बायकाट’, ‘चीनी कम्पनियां भारत छोड़ो’, ‘विदेशी वस्तु छोड़ कर – बोलो बन्दे मातरम’, ‘ओप्पो – वीवो बायकाट’, ‘अमेरिकी – तुर्की वस्तु छोड़ कर बोलो बन्दे मातरम’ जैसे नारे लगाते चल रहे थे. रैली के बाद रैली मे शामिल स्वदेशी समर्थकों में खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के चेयरमैन मनोज सिंह, मंच के अखिल भारतीय पर्यावरण सह प्रमुख बन्दे शंकर सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, हिन्दू जागरण मंच के जीतू सिंह, मंच के प्रान्त विचार विभाग प्रमुख जटाशंकर पाण्डेय, प्रान्त के प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा, विभाग संयोजक राजकुमार शाह, अभय सिंह, अखिल सिंह, पंकज सिंह आदि ने अपने विचार रखे.
खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के चेयरमैन मनोज सिंह जी ने कहा कि भारत को एक समृद्ध और महान राष्ट्र बनाने के लिए रोजगार युक्त वृद्धि दर आवश्यक है. देश की जनता अगर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेगी तो स्वाभाविक रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा एवं अमेरिका चीन तुर्की सहित विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की वस्तुओं का परित्याग देश की अर्थव्यवस्था को बल देगा. स्वदेशी जागरण मंच का यह अभियान जनता को जागरूक कर, विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के माध्यम से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाना है. अमेरिकी टैरिफ, चाइनीज डंपिंग पाकिस्तानी आतंकी घटनाओं आदि के कारण सारे देश में ही विदेशी छोडो, स्वदेशी अपनाओ का अभियान चल पड़ा है. मंच के अखिल भारतीय पर्यावरण सह प्रमुख बन्दे शंकर सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में अमेरिका व चीन प्रणीत विश्व व्यापार युद्ध चल रहा है. ऐसे में अपने भारत को सुरक्षित निकालने व आर्थिक प्रगति के मार्ग पर बढ़ाने का एक ही मार्ग है स्वदेशी. स्वदेशी जागरण मंच जिस विषय पर पहले भी आग्रह रखता रहा है, उसे अब प्रधानमंत्री ने भी अपने उद्बोधनों में सार्वजनिक रूप से रखना प्रारंभ किया है.
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मंच के प्रान्तीय विचार विभाग प्रमुख जटाशंकर पाण्डेय, प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा, युवा प्रमुख पंकज सिंह, महिला प्रमुख मधुलिका मेहता, सीबीएमडी कि झारखण्ड – बिहार प्रमुख मंजू ठाकुर, केपी चौधरी, अनिल राय, अजय सिंह, राज कुमार शाह, कौशल सिंह, मुकेश ठाकुर, राजाराम, राकेश पाण्डेय,अशोक सिंह, आरके सिंह, कंचन सिंह, जय प्रकाश सिंह, संजीत सिंह, किरणजीत कौर, राजेश रनवाल, सुमित सिंह, सुनील गुप्ता, हरप्रीत कौर, एम भवानी, प्रवीण सिंह, प्रतिमा सिंह, स्वेता सिंह, ममता सिंह, सावित्री देवी, रश्मि साहू, अजित सिंह, अमित सिंहदेव, डीबी दत्ता, देव कुमार समेत भारी संख्या में स्वदेशी समर्थक शामिल रहे.