जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह नीमरोड के रहने वाले संजीव कुमार (25) ने सोमवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह परिजन उसे कमरे में उठाने गए तो दरवाजा नहीं खुला. बाद में दरवाजा तोड़ कर परिजन कमरे में पहुंचे, जहां संजीव को फंदे से लटका पाया. तुरंत ही नीचे उतार कर उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां जांच उपरान्त डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संजीव सोशल मीडिया में ऑनलाइन क्लास करवाता था.
उसने अपना काफी पैसा शेयर ट्रेडिंग में लगाया था, लेकिन उसमें नुकसान होने की वजह से वह काफी परेशान था. मानसिक तनाव में आकर उसने सुसाइड कर लिया. मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा था. वहीं उसकी एक बहन भी है. इधर, फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.