जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर निवासी 40 वर्षीय नीरज कुमार झा की मौत गुरुवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में इलाज के दौरान हो गई. जानकारी के अनुसार, नीरज ने दो दिन पहले जहर खा लिया था, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी.

परिजनों द्वारा तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद उसकी मौत हो गई. नीरज द्वारा जहर खाने के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. गोविंदपुर थाना पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का यूडी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को दे दिया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. परिजनों के अनुसार, नीरज पिछले कुछ दिनों से चुप चाप रहने लगे थे, लेकिन उन्होंने कभी अपनी परेशानी किसी से साझा नहीं की। अचानक जहर खाने की जानकारी से परिवार सहित आसपास के लोग हैरान और स्तब्ध हैं.