जमशेदपुर: जमशेदपुर के रीगल मैदान में शनिवार को खेले जेएसए मैच में जंगल टाइगर फुटबॉल टीम ने जमशेदपुर यूथ क्लब को दो गोल से हराया. दोनों ही गोल जंगलटाइगर टीमके साहिल मार्डी ने किया. इस जीत से साथ टीम की तीसरी जीत है. कीताडीह ग्राम सभाकी ओरसे संचालित टीमका लगातार प्रदर्सन में निखारआ रहा है. टीम के खिलाड़ियों में आपसी तालमेलबहुत ही अच्छा है. खिलाड़ी आपसी सामजंस्य बनाकर खेलभावनासे खेलरहे है. जिसका फायदा भी उन्हें मिलरहा है. इस टीम के खिलाड़ियों को आगे बढाने में स्वरुप मुर्मू, जोगिंदर राव,नीरज गुड़िया, मनोज मुरमू, नाथू मुंडा, इडेन टोपनो,संजय बारला, सुरेश सोरेन, रोशन पू्र्ति का काफी सहयोग रहा. इनके द्वारा सभी खिलाडियों को समय समयपर मोटिवेट भी कराया जाता है. कैसे रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों को विपक्षी टीम से मुकाबला करना है. स्ट्राइकरों को खासकर किस प्रकार गेंद और खिलाड़ी के बीच तालमेल रहना चाहिए.