जमशेदपुर : सरस्वती पूजा और शब-ए-बारात को लेकर जमशेदपुर के सोनारी थाना शांति समिति की बैठक सोनारी थाना में आयोजित की गई. सरस्वती पूजा और शब- ए -बारात के अवसर पर सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद की अध्यक्षता में सोनारी शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा सरस्वती पूजा के दौरान और मां सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसे विभिन्न मुद्दे उठाए गए.
बैठक के दौरान उच्च न्यायालय झारखंड द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार रात 10:00 बजे के बाद तेज संगीत और डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में थाना प्रभारी और सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से सोनारी शांति समिति के सभी सदस्यों को सूचित किया गया. समिति के सदस्य एवं सभी पूजा समिति के सदसयों ने सफलता से इन दोनों पर्व को पूरा करने का संकल्प लिया. बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों में शांति समिति के अध्यक्ष डॉ एपी पात्रो, उपाध्यक्ष संजय यादव, संतोष सिंह, चमनदीप गिल, गणेश साहू, उषा यादव, अभिषेक, आज़ाद सुल्तान कमरूद्दीन, बब्बन शुक्ला, संतोष जैन, दीपक यादव, गौतम आचार्य समेत अन्य लोग मौजूद थे.