जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार स्थित सामाजिक और शैक्षणिक संस्था भारतीय तरुण संघ के द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. विशेष रूप से महाराष्ट्र से पधारी सुप्रसिद्ध “जय बजरंग ढोल ताशा पथक” की टीम टीम ने पूरी शोभा यात्रा के दौरान समां बांधकर रख दिया. श्रद्धालुओं के बीच मराठी महिला कलाकारों के द्वारा जय श्रीराम के उद्घोष पर ढोल ताशा की अद्भुत प्रस्तुति की गयी. भारतीय तरुण संघ की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
रामनवमी के अवसर पर रविवार को दोपहर बारह बजे से अतिथि सत्कार और फिर एक बजे से श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय सहित शहर की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर भारतीय तरुण संघ के अध्यक्ष डॉ मानस सिंह, चेयरमैन सरोज कुमार सिंह, महासचिव के पी सिंह सचिव और श्रीराम नवमी पूजा प्रभारी और भाजपा कदमा मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह उर्फ भीम सिंह, संरक्षक राजेश सिंह, मनोज सिंह, पदाधिकारी उमेश ठाकुर, बाबूलाल, रविन्द्र राय, सुनील सिंह, भोला भगत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.