जमशेदपुर : बिष्टुपुर खरकई लिंक रोड स्थित श्री धर्म संस्था मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय सास्था प्रीति महोत्सव के आज तीसरे दिन, रविवार को हर रोज की भांति महा गणपति होमम के साथ यज्ञानुष्ठान की शुरुआत हुई.
भगवान महागणपति के लिए हवन के पश्चात चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई जैसे शहरों से पधारे 32 वेद पंडितों ने भगवान कार्तिक के लिए कलश स्थापना पूर्वक कौमारम पूजा आयोजित की. कौमारम पूजा के उपरांत मूल मंत्र जाप और हवन किया गया एवं हवन में पूर्णाहुति संपन्न हुई. मंदिर के चेयरमैन पीएन शंकरन ने मुख्य पुरोहित विजय भानु के मार्गदर्शन में पूजा की सारी विधियां संपन्न कीं.
महा आरती के बाद मंदिर के सदस्यों ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया. शाम को एक बार फिर महा दीपार्चन किया गया, जबकि वेद पंडितों ने रुद्र क्रमार्चन और वेदों का जाप किया. एन राममूर्ति, अध्यक्ष, बी सुब्रमण्यन, सचिव एएस विश्वेश्वरन, कोषाध्यक्ष एस शिवकुमार, एस श्रीनिवासन, जी शिजुलल, एस वेंकटरमन, संयुक्त सचिव एस प्रदीप, जे सुरेश, एस रमेश, एमएसवी शिवा, सदस्य और मंदिर के कई अन्य सदस्य पूजा में सहायता दे रहे हैं.