जमशेदपुर: जमशेदपुर की सामाजिक संस्था सहयोग से सेवा द्वारा बाराद्वारी के पास सब्जी मंडी के निर्धन सब्जी विक्रेताओं के बीच रविवार को 200 छाता का वितरण किया गया. संस्था के संस्थापक मनोज जायसवाल की कहना है कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है. उन्होंने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाके से आए निर्धन सब्जी विक्रेताओं के लिए पिछले चार वर्षों से अनवरत नि-शुल्क मध्याह्न भोजन का प्रबंध संस्था के सदस्यों द्वारा किया जाता है. और आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

संस्था की ओर से भोजन के अलावा पर्व त्योहार के समय निर्धन सब्जी विक्रेताओं में कपड़े, मिठाइयां व जरुरत की अन्य सामग्रियां दी जाती है. बरसात के मौसम में सुदूर गांवों से आकर शहर में सब्जी की आपूर्ति करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उनकी परेशानियों को देखते हुए संस्था ने रविवार को 200 सब्जी विक्रेताओं के बीच छाता का वितरण किया गया. निकट भविष्य में भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचित लोगों के उत्थान के लिए हमारी संस्था काम करती रहेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग से सेवा के करीब 25 सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.