घर में रखे चावल, आटा समेत सारी खाद्य सामग्रियां भीग जाने से बस्ती के अधिकांश घरों में चूल्हा भी नहीं जला है. सबर परिवारों के लोग बगैर कुछ खाये पीये ही दिन काट रहे हैं.
बस्ती के सबरों ने बताया कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात का पानी हर साल बस्ती के घरों में घुस जाता है. बस्ती के लोग सुबह से घर में घुसे पानी को बाल्टी से बाहर निकालने में जुटे हैं. बस्ती के सबर खटिया पर बैठकर दिन और रात गुजर रहे हैं. बस्ती के इन सबरों ने मदद की गुहार लगाई है.