जमशेदपुर : घाटशिला के मऊभंडार बाजार स्थित निदा कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान में विगत 11 जून को हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करतेहुए उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद कर लिये हैं.

बताते चलें कि मऊभंडार बाजार स्थित निदा कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान से विगत 11 जून को करीब 7.5 लाख रुपये मूल्य के 50 पीस स्मार्ट फोन, चार्जर आदि के साथ ही कैश काउंटर से करीब 50 हजार रुपये नगद की चोरी हो गई थी. दुकानदार परवेज हुसैन ने इस संबंध में मऊभंडार ओपी में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के निर्देश पर घाटशिला एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि चोरी गया मोबाइल फोन का उपयोग बिहार के पूर्णिया जिले में हो रहा है.
इसके पश्चात एसडीपीओ के निर्देश पर पूर्णिया भेजी गई पुलिस टीम ने वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से चोरी गये 50 स्मार्ट फोन में से 45 एवं चोरी गए अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बरामद कर लिया. पुलिस टीम ने इस संबंध में पूर्णिया के रौटा थानांतर्गत बारा टोला निवासी बहालुल एवं वहीं के बायसी थानांतर्गत चकला ग्राम निवासी मो सकलैन को गिरफ्तार भी कर लिया. इसके बाद पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर घाटशिला पहुंची, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.