पोटका / जमशेदपुर: प्रेमिका का रिश्ता दूसरे युवक से तय हो जाने से दुखी होकर प्रेमी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. घटना पोटका थाना क्षेत्र के लोहाडीह गांव की है. प्रेमी को उसके परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवक के चाचा हजरन सोरेन ने बताया कि सुनील सोरेन ने प्रेमिका की सगाई होने से दुखी होकर कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. भतीजा का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन स्वजन शादी करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे.
कुछ दिन पहले युवती का रिश्ता दूसरे युवक से तय हो गया. जानकारी के बाद से भतीजा तनाव में रहने लगा. सोमवार रात करीब 8 बजे भतीजा घर पर अकेला था. उसने कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास किया. उसे पोटका में ही स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज सुनील सोरेन का चल रहा है. इधर चाचा ने बताया सोरेन गांव में ही मजदूरी का काम करता है.