चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के अमलागोड़ा गांव के पास जंगल के किनारे स्थित एक साबुन फैक्ट्री परिसर के बागान में सोमवार की दोपहर एक अजगर सांप प्लास्टिक की जाल में फंसा पाया गया. बताया जाता है कि यह अजगर फैक्ट्री के पास स्थित जंगल से निकल कर आया था. इसकी सूचना फैक्ट्री के मालिक ने वन विभाग को दी.
सूचना पाकर वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम वहां पहुंची और प्लास्टिक के जाल में फंसे अजगर सांप को सुरक्षित बाहर निकाला. अजगर की लंबाई करीब छह फूट थी. वन विभाग की टीम ने अजगर को एक बोरा में रखा और जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया.