बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गांव मे सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी की ओर से बसंत पंचमी उत्सव और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ की गई. यह पूजा भी यहां के लिए किसी पर्व से कम नहीं है. पुजारी तपन आचार्य के नेतृत्व में कीर्तन मंडली और बैंड बाजा के साथ कलश में जल भरकर श्रद्धालु पंडाल पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बन गया.
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. साथ ही एक दिवसीय पश्चिम बंगाल के जात्रा का आयोजन किया गया और छोटे-छोटे बच्चों के लिए खेलकूद, डांस, संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. अंतिम दिन विजयी बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया जाएगा. बताया जाता है कि पूजा काफी पुरानी है, सालों से गांव में मां की पूजा की जा रही है. पूजा को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य शरत चंद्र मुंडा, आलोक नाथ हेंब्रम, अरिजीत जाना, करमचंद घोष,सौरव जाना,शुभजीत धाड़ा,सब्यसाची नायेक, नरेंद्र मुंडा, दोलन जाना, प्रसेनजीत जाना, दुर्गा पद मुंडा, विश्वजीत धाड़ा, प्रबीर मुंडा,सुमन धाड़ा, प्रकाश धाउड़िया,देवदत्त विशाल,दीपक जाना, निताई बेरा समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.