घाटशिला: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर घाटशिला में विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनायी गयी. स्कूल,कॉलेज,कोचिंग सेंटर और विभिन्न संस्थानों में छात्रों और स्थानीय निवासियों द्वारा श्रद्धा और आस्था के साथ मां सरस्वती की अराधना की गयी. विशेष रूप से छात्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
सोमवार को घाटशिला कॉलेज में माता सरस्वती की पूजा विधिवत संपन्न हुई. यह दूसरा वर्ष है जब विद्यार्थियों की पहल पर यह परंपरा जारी रही. प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने यजमान के रूप में पूजन संपन्न कराया. जिसमें कॉलेज प्रशासन, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया.
पूरे परिसर में भक्ति, उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला. वहीं घाटशिला के दाहीगोड़ा में यूथ कमेटी दाहीगोड़ा, श्रीराम बॉयज, मऊभंडार के बीब्लॉक में न्यू गोल्ड डायमंड क्लब, चाइना लाइन, जगत जननी ग्रेन स्टोर समेत कई स्थानों पर भव्य पंडाल बनाए गए है एवं विद्या की देवी की पूरे श्रद्धाभाव के साथ पूजा की जा रही है.
इस अवसर पर यूथ कमेटी दाहीगोड़ा में पूजा उत्साह और श्रद्धा के साथ पुजारी उमेश पांडे के नेतृत्व में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना संपन्न हुई. पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं श्री राम बॉयज दाहीगोड़ा में पुजारी कन्हैया पांडे ने विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच पुष्पांजलि अर्पित करवाई. श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मां सरस्वती की आराधना की. इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया.