चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सोनाहातू पंचायत के मुटूरखाम में स्थित रेलवे के अंडरपास के पास सोमवार को रेलवे प्रशासन ने रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. रेलवे की जमीन पर बने दो आबुआ आवास समेत आठ घरों को जेसीबी से तोड़ा गया. ज्ञात हो कि सभी अतिक्रमणकारियों को रेल प्रशासन ने नोटिस जारी कर आठ जून तक का समय दिया था. (नीचे भी पढे)
अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा को लेकर घाटशिला के आरपीएफ इंस्पेक्टर जितेंद्र चंद्र दास और आरपीएफ के जवान मौजूद थे. वहीं बस्ती के लोग परेशान रहे. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. प्रशासन ने रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए दो आबुआ आवास समेत आठ घरों को तोड़ दिया है. रेलवे प्रशासन ने अमीरूल बीवी और रेशमा बीवी के आबुआ आवास और मेहरून बीवी, मो मुस्तकीन, शेख करीम, बासु महतो, मुकेश मोहंती और शेख बहाव के घर के रेलवे की जमीन पर निर्मित घर को तोड़ दिया है.