झारखंड की राजधानी रांची में केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा विभिन्न जातियों की प्रतिनिधियों को राज्य की अतिथिशाला मोराबादी में आमंत्रित किया गया था, जिसमें पोटका कुम्हार समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा झारखंड के पिछड़ा वर्ग के जाति सूची में कुम्हार/कुंभकार अंकित करने सम्बंधित अपनी मांग रखी. जहां केंद्रीय पिछड़ा आयोग ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया सुनाया. जानकारी हो कि जाति सूची सुधार हेतु पिछले सालों में पूरे झारखंड राज्य में सर्वे किया गया था. 1932 एवं 1964 के खतियानी सर्वे में जाति कुम्हार तथा कुंभकार ही अंकित पाया गया था. इसी आलोक में झारखंड के मूलवासी कुम्हारों ने केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को आभार व्यक्त किया. इसमें आदिम कुम्हार महासंघ के सुधीर कुंभकार, साधु चरण पाल, जागरण पाल, अनीता पारित, साधना पाल, एसके चौधरी, छठ नागपुरिया कुमार विकास समिति से बी महतो, युवा कुमार समिति से नव रंजन भकत, ध्रुवज्योति भकत, कृपा सिंधु पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
