गालूडीह : सोमवार को गालूडीह गोजू रियू कराटे ट्रेनिंग सेंटर में एक दिवसीय समर कैंप, ग्रेडिंग, ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया. यह सेमिनार दो जगह पर चला सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में एवं सीढ़ी पुखुर मैदान कालीमाटी में. इस समर कैंप में करीब 30 बच्चों ने भाग लिया. सभी बच्चों का बेल्ट टेस्ट भी लिया गया.
सेमिनार में बच्चों को पांच, ब्लॉक, केक, काता, कुमिते आदि की ट्रेडिशनल ट्रेनिंग दी गई. स्टेनिंग सेमिनार मुख्य कोच सेंसेई प्रियव्रत दत्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस सेमिनार में उपस्थित कोच जयश्री महतो, मायनो टुडू, मोनिका नाथ, सेंसाई खुशबू आदि उपस्थित रहे, सभी उत्तीर्ण बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.