जादूगोड़ा: जादूगोड़ा के राखा माइंस स्टेशन पर मंगलवार सुबह स्टील एक्सप्रेस की चपेट में आकर बुजुर्ग घायल हो गया. बुजुर्ग भिक्षा मांगकर अपनी जीविका चलाता है. वह राखा माइंस स्टेशन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसे चोटे आयी. ट्रेन लगभग 6:50 बजे राखा माइंस स्टेशन से निकल रही थी. तभी यह घटना घटी. घटना के बाद ट्रेन को लगभग 20 मिनट तक के लिए स्टेशन पर रोका गया, जिसके बाद घाटशिला स्टेशन पर वृद्ध के घायल होने की सूचना दी गयी. जख्मी वृद्ध को घाटशिला में इलाज के लिए उतारा गया.