जादूगोड़ा : शनिवार को जादूगोड़ा में प्रभु जगन्नाथ की मौसीबाड़ी से घुरती रथ यात्रा की धूम हैट पूरा गांव शंख व कीर्तन की ध्वनि गूंज उठी. मुख्य कार्यक्रम जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के बनडीह में आयोजित हुआ, जहां हनुमान मंदिर (मौसी बाड़ी) में नौ दिन विश्राम करने के बाद आज शनिवार को प्रभु जगन्नाथ वापस अपने घर शिवमन्दिर में विराजमान हो गए.
इधर इस मौके पर गोपालपुर गांव के चित्तरंजन भक्त के घर से शिव मंदिर तक तक भजन कीर्तन के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली ।इस रथ यात्रा में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इधर पुजारी अमर चंद कर ने वैदिक मंत्रों के साथ पहले पूजा _ अर्चना की तत्पश्चात हनुमान मंदिर मौसी बाड़ी से प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे गांव से होकर गुजरी. रास्ते भर भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना क्षेत्र के साथ खुशहाली की कामना की. कार्यक्रम के आयोजक चितरंजन भक्त व प्रशांत भक्त ने बताया कि प्रभु जगन्नाथ की भक्ति का सबसे बड़ा मार्ग है ईश्वर से जुड़ने का.
कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल समिति की ओर से पूर्व शिक्षक गंगा नंद पासवान, प्रशांत कुमार भक्त, चित्तरंजन भक्त, विजय कृष्ण भक्त कैलाश चंद्र भक्त, चित्तरंजन भक्त, डोमन चंद्र भक्त, प्रदीप कुमार भक्त, सुशांत कुमार भक्त, सुभाष चंद्र कर, विभाष चन्द भक्त, नव कुमार भक्त, धनीराम भक्त,, अनूप कुमार भक्त, राकेश कुमार भक्त, नीतीश कुमार भक्त, आमूल्यो भक्त, जय प्रकाश भक्त (ग्राम प्रधान) चंदन सबर ,चितरंजन भक्त, मलय कुमार भक्त, भुनेश्वर भक्त, सुशांत भक्त, गंगा पासवान,अनूप कुमार ने हिस्सा लिया.