गालूडीह: गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाखुर्शी गांव में उत्क्रमित विद्यालय बड़ाखुर्शी के पास बुधवार को भीषण आग लग गयी. आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे. लेकिन लपटों के कारण आग लगातार आगे बढ़ने लगी. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों के अनुसार गांव के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से यह आग लगी है.
आग में गांव के असीमा महतो का 14 गाड़ी लकड़ी जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी, लेकिन तब तक 14 गाड़ी लकड़ी समेत सैकड़ों पेड़ पौधे जलकर राख हो चुके थे. अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने सोलर मोटर चलाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया था. इधर सूचना पर बड़ाखुर्शी पंचायत के मुखिया हरिपद सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.