चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के स्कूलों के बच्चों में वितरण के लिए आई पाठ्य पुस्तकों एवं कॉपियों के स्क्रैप टाल में बेचे जाने की खबर सोमवार को ‘शार्प भारत’ में प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सोमवार देर शाम पहुंच कर मामले की जांच की.
बता दें कि चाकुलिया प्रखंड के स्कूली बच्चों में वितरण के लिए आई पाठ्य पुस्तकें एवं कॉपियां बच्चों को मुहैया कराने के बजाय स्क्रैप टाल में बिक्री के लिए पहुंचाये जाने का मामला आज उस समय प्रकाश में आ गया, जब बच्चों के लिए आई नयी पाठ्य पुस्तकें एवं कॉपियां भर कर स्क्रैप टाल पहुंचे टेंपो को ग्रामीणों ने देख कर उसका विरोध किया. ग्रामीणों ने बिचौलिये द्वारा टेंपो में लाद कर रद्दी के भाव बेचने के लिए स्क्रैप टाल पहुंचाये जाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
‘शार्प भारत’ में उक्त समाचार प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और देर शाम डीएसई और अन्य विभागीय पदाधिकारी चाकुलिया बीआरसी पहुंचे जहां उन्होंने मामले की जांच की. इस दौरान पदाधिकारियों ने इस मामले में पुस्तक स्टॉक रूम के नाइट गार्ड बापी दास और वाहन चालक पोल्टू दास को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. इस संबंध में पदाधिकारीयों ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के पश्चात विभाग की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी. समाचार लिखें जाने तक पूछताछ जारी है और थाना में अब तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया गया है.