गालूडीह: होली के त्योहार को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गालूडीह में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च गालूडीह के विभिन्न चौक-चौराहा से होकर निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश कर रहे थे. इस दौरान लोगों को अलर्ट किया गया. कहा कि पर्व के दौरान शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दुकानदारों से अपील की कि कोई भी शराब सेवन कर हुड़दंग मचाता है तो प्रशासन को सूचना दें. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च में पुलिस के जवान मौजूद थे. फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाने का आग्रह किया.