बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की पारूलिया पंचायत के पाथरघाटा गांव के दो मजदूर की विगत दिनों पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं में गिरने से दोनों मजदूर की मौत हो गई थी. सोमवार को विधायक समीर मोहंती मृतक के गांव पहुंचकर परिजनों से मिलकर दुःख व्यक्त किया और परिवार के लोगों को सांत्वना दी. विधायक ने परिजनों को आश्वस्त दिया था कि वे उपायुक्त से मिलकर सरकार से मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास करेंगे.

सोमवार को अपने वादे के मुताबिक प्रखंड प्रशासन की सहयोग से श्रम विभाग द्वारा दोनों परिवार को 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया. विधायक ने कहा कि कुआं में गिरकर मौत होने पर मुआवजा का सरकार की और से कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन उनके प्रयास से प्रखंड प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि सौंपा गया है और सभी कागजात पूरा होने के पश्चात बाकी के रूपए दिए जाएंगे. इस मौके पर बीडीओ केशव भारती, बरशोल थाना प्रभारी चंदन कुमार, असित मिश्रा, विशाल बारिक, मुखिया सुपर्णा सिंह, पिंटु दत्त, अशोक सेन, जीतेन्द्र ओझा समेत अन्य उपस्थित थे.