बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बेंदा,दुबराजपुर,पाटपुर, पानीपड़ा, साकरा, बेला,कांठुलिया, मानुषमुड़िया, खामार, कुमारडुबी, लाऊडोंका, जयपुरा, महुली समेत कई गांवों में स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. नौ दिवसीय रथ यात्रा महोत्सव पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र मौसीबाड़ी पहुंचे है. यहां पुजारी तपन पांडा द्वारा प्रातः और संध्या में पूजन और आरती की जा रही है. वहीं, प्रातः व संध्या में भगवान जगन्नाथ को भोग लगाया जा रहा है. भक्त भी भगवान के दर्शन और पूजा कर रहे है. पूजन के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जा रहा है. नौ दिन के बाद 5 जुलाई की शाम को भगवान जगन्नाथ घुरती रथ से मंदिर लौटेंगे. नौ दिनों के महोत्सव में कई गांवों के लोग शामिल हो रहे हैं.