चाकुलिया: चैत्र नवरात्रि के समापन व ज्योति कलश विसर्जन के पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधायक समीर मोहंती की ओर से भंडारा का आयोजन किया है. नगर पंचायत के टाउन हॉल परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. विधायक श्री मोहंती ने लोगों के बीच प्रसाद वितरण कर उद्घाटन किया. मौके पर बनी खिचड़ी,पुरी,सब्जी,खीर और मिठाई प्रसाद के रूप में लोगों के बीच वितरण किया गया. हजारों लोग भंडारा में पहुंचकर महाप्रसाद श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया.
मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी भंडारा में शामिल हुए और लोगों के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर शिवचरण हांसदा,जादुनाथ हेम्ब्रम,दासो हेम्ब्रम, साहेबराम मांडी, विनित रूंगटा, कौशल रूंगटा,संजय लोधा, मुन्ना सिंह,अनिल मिश्रा,रमाकांत शुक्ला,शंकर दास,मिठू ओझा,निर्मल दुबे,असित मिश्रा, राकेश मोहंती,शुभदीप दास,राजेश सिंह, विशाल बारिक,मदन हेम्ब्रम,संजय सिंह, अरविंद सिंह, मिथुन कर,गौतम शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.