चाकुलियाः हूल दिवस के अवसर पर चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागाबाबा मंदिर के समीप फूलो झानो चौक पर सोमवार को विधायक समीर मोहंती के अनुपस्थिति में प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय ने संथाल क्रांति की वीरांगनाएं फूलो और झानो की प्रतिमा का अनावरण किया. मौके पर झामुमो नेताओं ने फूलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय ने कहा कि फूलो झानो की प्रतिमा लगने से समाज की महिलाएं और युवा वर्ग उनकी वीर गाथाओं से प्रेरणा लेंगे. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि फूलो झानो की जीवनी से प्रेरणा लेकर समाज के विकास में सहयोग करें. इस मौके पर शिव चरण हांसदा, अमर हांसदा, भृति सुंदर महतो, विशाल बारिक, गौतम शर्मा, सुनाराम बास्के, रामदास हांसदा, बासंती बास्के, चंपा मांडी, सपना हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.