चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर लैम्पस परिसर में मंगलवार को विधायक समीर मोहंती ने फीता कांट कर धान अधिप्राप्ति केन्द्र का उद्घाटन किया. विधायक श्री मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार धान अधिप्राप्ति केन्द्र खोलकर सीधे किसानों से उचित मूल्य पर धान खरीद कर किसानों को लाभान्वित करने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि किसान किसी बिचौलियों के चक्कर में ना आकर सीधे धान अधिप्राप्ति केन्द्र पहुंचकर अपनी फसल को बेचें और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनें. इस मौके पर झामुमो नेता समीर दास, भृत्ति सुंदर महतो, जिला परिषद प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा, मुखिया माधो टुडू, सरकार मुर्मू, विभूति मुंडा, श्याम हांसदा, मासंग सोरेन, अर्जुन मुर्मू, मिथुन कर,गुहीराम टुडू, शिवू मांडी समेत अन्य उपस्थित थे.