चाकुलिया: चाकुलिया के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाला परिसर इन दिनों हाथियों के लिए शरण स्थली बना हुआ है. हाथी हर दो चार दिन बाद गौशाला आ धमकते हैं. शनिवार की सुबह भी दो हाथी गौशाला परिसर में प्रवेश कर गया. हाथियों ने परिसर के चहारदिवारी को तोड़ दिया, इससे गौशाला प्रबंधन को भारी नुकसान हुआ है. गौशाला कर्मियों ने बताया कि विगत दो वर्षों से अक्सर हाथी गौशाला आ रहें हैं और काफी नुकसान पहुंचाया है. गौशाला में हाथियों के आने से गौशाला कर्मियों के बीच भय व्याप्त है.