गालूडीह: गालूडीह बराज स्थित पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कक्षा 8, 9, 10 और 12 के रिजल्ट को लेकर अभिभावकों के साथ चर्चा की गयी. वार्डर अंजनी कुमारी ने बताया कि झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में आकांक्षा- 40 के तहत में आयोजित प्रथम परीक्षा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पीएमश्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गालूडीह की छात्रा तनीषा शीट ने स्टेट लेवल में सफलता हासिल की है.
तनीषा शीट मैट्रिक परीक्षा में कस्तूरबा विद्यालय से सेकेंड टॉपर रही है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्राओं को हर तरह की शिक्षा दी जाती है. अभिभावक की जिम्मेदारी हैं कि जब वे छुट्टी में घर जाते हैं तो बच्चियों की देखभाल अनुशासित तरीके से करें. घर में पढ़ाई करना व समय पर विद्यालय पहुंचा देने की जिम्मेदारी निभाए. इस मौके पर वार्डन अंजनी कुमारी, काजल रानी दास, सुष्मिता कुमारी, आभा सिन्हा महापात्र, बासंती मुर्मू, लक्ष्मी मुंडा, मौसमी गिरी, शांति बारी, सम्पा पुष्टि, अर्चना कुमारी, श्रीति कुमारी उपस्थित थे.