जमशेदपुर : बहरागोड़ा देशाउली में बाहा पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान विभिन्न बासा साई से आए ग्रामीण जैसे की छोलागोडा़ नियु बस्ती, टांडी बासा और बाडे़गोडा़ के ग्रामीण शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आदिवासी प्राकृति प्रेमी है. हम लोगों को उन से सिकने कि जरुरत है, दिउरी मानकी हेंब्रोम ने पूजा अर्चना किया.
मुख्य रूप से हातु मुंडा, बुधराम हेब्रंम , सोनाराम आल्डा ,पीड़ मानकी संपूर्ण सवैया मोसो सोय, कैरा कृष्णा सोय, चैतन पूर्ति, बबलू तियु,मनकी देवगम,सुकलाल सोय,भोवेश गोप, प्रीतम पत्रों, भीम पिंगवा,सकला माडीं, दीपक अर्जुन सोय, कुंजू तियु, शिव चरण सोय, सूरज हेमब्रम और सैकडो ग्रामीण उपस्थित हुए. पूजा अर्चना के बाद सभी ग्रामीण ने सुख और समृद्धि की प्रार्थना किया तथा अंत में लेटो (प्रसाद) के रूप में सभी ग्रामीण ने ग्रहण किए.