गालूडीह: पूर्वी सिंहभूम आईटीडीए डायरेक्टर दीपंकर चौधरी और घाटशिला बीडीओ यूनिका शर्मा ने शनिवार को गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में संचालित गतिविधियों का जायजा लेते हुए छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की. साथ ही शिक्षिकाओं को अध्ययनरत छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम आईटीडीए डायरेक्टर दीपंकर चौधरी और घाटशिला बीडीओ यूनिका शर्मा ने भवन, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, रसोई और साफ सफाई का जायजा लिया.
उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बातें कही. वही समय पर मेनु के अनुसार भोजन करने परोसने का निर्देश दिया. साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. इस दौरान बच्चों से सीधे मुखातिब होकर उनके समस्याओं से भी अवगत हुए. बच्चों से स्कूल में हो रही पढ़ाई, बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी ली. मौके पर वार्डन अंजनी कुमारी व अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.