जमशेदपुर : जमशेदपुर के न्यू बारीडीह स्थित न्यू सन मून स्टार क्लब के सरस्वती पूजा पंडाल का जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू ने उद्घाटन किया. श्रीमती साहू ने इस अवसर पर कहा कि मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से ही सद्बुद्धि मिलती है, जिससे समाज कल्याण करने में लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी पूजा पंडाल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कमान की. उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव आदि सहित बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित थे.
पूजा कमेटी के संरक्षक कुमार अभिषेक ने बताया कि कल सुबह दस बजे मां सरस्वती की पूजा-अर्चना होगी. पूजा को सफल बनाने में कुमार आशुतोष, निर्मल गोप, राम मिश्रा, अनिकेत राय, शुभम घोष, सोमनाथ मिश्रा, सुशांत, हैप्पी सिंह, मनीष, राज, हनी सिंह, बलजीत सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.