जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से रविवार को 5 हिन्दू निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. साकची स्थित मंदिर में आयोजित उक्त सामूहिक विवाह समारोह के संबंध में शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि शाखा की ओर से ऐसी पांच हिन्दू कन्याओ का विवाह आज संपन्न कराया गया जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा दास साहू, प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल एवं पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), प्रांतीय संयोजिका मनीषा संघी विशेष अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे. पांचों जोड़ों को शाखा की ओर से पलंग, 15 साड़ियां, 5 सलवार सूट, 5 चादरें, मिक्सी, आयरन, छोटी अलमारी, मेकअप के सामान, बरतन, चांदी के सिक्के, चेन, पायल, मंगलसूत्र, बाथ सेट, ट्रॉली बैग, लड़के के कपडे, दोनों की घड़ियाँ, दीवार घड़ी, चादर, कुर्सी, टेबल, टॉवल सेट, बर्तन सेट समेत कई सामान भेंट स्वरूप प्रदान किये गये.
आज परिणय सूत्र में बंधे इन पांच जोड़ों में सोनू पान-अंजलि पात्रो, देव पाइप-संगीता बाग़, मुकेश तांडी-कुसुम मानद, विलियम तिर्की– बेबी महानंद, अनुराग भुइयां-ईशा भुइयां जो जमशेदपुर के समीपवर्ती गावं से आये थे, शामिल रहे. इनका विवाह पुरोहित समाज के अध्यक्ष पंडित विपिन झा ने सम्पन कराया. इनका कन्यादान संतोष-रेखा अग्रवाल (ओडिशा), नरेश-प्रीति अग्रवाल, बिजय चन्द्र मूनका, सुशील-प्रेरणा सोंथालिया एवं प्रदीप-सुनीता केडिया ने किया.
कार्यकम संयोजिका रेणु अग्रवाल ने बताया कि पूरा कार्यकम पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सम्पन हुआ, जिसके अंतर्गत इनकी बरात, भात, वरमाला, पेरवानी, दूल्हा-दुल्हन का स्वागत, गीत– संगीत, नाच– गाना इत्यादि के साथ-साथ विवाह की रीति को पूरा किया गया, साथ ही, सभी जोड़ों के परिवार जन भी उपस्तिथ रहे, जिनके लिए एवं समाज बंधुओं के लिए शाखा द्वारा भोजन की व्यवास्था भी की गई. इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, शंकर सिंघल, नन्द किशोर अग्रवाल, सावरमल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, संदीप मुरारका, अजय भालोटिया, अमित अग्रवाल, जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, विकास शर्मा समेत कई समाज बंधु उपस्तिथ रहे. सायोंजिका प्रीति अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यकम को सफल बनाने में शाखा की सचिव पूजा अग्रवाल , कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, प्रियंका चौधरी एवं सुरभि शाखा से करीब 30 से अधिक सदस्यों ने सक्रिय रूप से योगदान किया.