जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थीम पार्क में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सुंदरहातु कोचा टोला निवासी जयप्रकाश धन (25) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन थीम पार्क पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रात में सरस्वती पूजा देखने की बात कह कर वह घर से निकला था, जिसके बाद घर नहीं लौटा. उसकी दिमागी हालत भी कुछ ठीक नहीं थी. रात भर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह थीम पार्क में शव पड़े होने की जानकारी उन्हें मिली, जिसके बाद परिजन पार्क पहुंचे और मृतक की पहचान जयप्रकाश के रूप में की. इधर, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.
मृतक के पास एक टॉर्च और हाथ में ताला-चाभी बरामद की गई है. इस मामले में थाना में लेकर शिकायत की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक जयप्रकाश धन की मां साइबेनी धन ने बताया कि उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन वह आसपास बस्ती के लोगों को तंग नहीं करता था. वह सिर्फ उनसे ही उलझता था और ज्यादातर समय घर पर ही रहता था. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात वह सरस्वती पूजा देखने की बात कह कर घर से निकला था. पूछताछ करने पर लोगों ने उन्हें बताया था कि वह कुछ देर तक पूजा पंडाल में नाचने के बाद वहां से चला गया. हालांकि रात भर वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. अचानक सुबह उन्हें हत्या की जानकारी मिली. फिलहाल हत्या किन कारणों से की गई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.