जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राखी मेले का दूसरा दिन रविवार भी बेहद सफल और उत्साहजनक रहा. मेले में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली और सभी ने जमकर खरीदारी का आनंद लिया. आज के विशेष अतिथि डॉ अनुप्रिया रहीं, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इसके साथ ही मेले का लक्की ड्रॉ भी उनके करकमलों द्वारा किया गया. मंच की ओर से नेत्रदान को लेकर भी एक विशेष अभियान चलाया गया. मेले में आए ग्राहकों को नेत्रदान फार्म भरवाए गए और उन्हें इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई. मेले का एक और आकर्षण रहा निःशुल्क हेल्थ कैंप, जिसमें शुगर, बीपी और ब्लड टेस्ट की जांच की गई.

आज कुल 110 लोगों की शुगर और बीपी जांच की गई. यह हेल्थ कैंप 7 जुलाई सोमवार को भी जारी रहेगा. स्टॉल धारकों और मंच की सदस्यों के लिए एक खास जानकारी सत्र का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा, जिसमें इंडियन बैंक के सीनियर मैनेजर अमरीश कुमार द्वारा लघु उद्योग ऋण (लोन) से संबंधित सभी जरूरी जानकारियाँ क्रमशः जैसे लोन के प्रकार, पात्रता और आवश्यक दस्तावेज की दी जाएंगी. यह सत्र प्रयाग कक्ष में दोपहर 3 बजे आयोजित होगा. कार्यक्रम की सफलता में मंच की बहनों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा. विशेष रूप से रानी अग्रवाल, प्रभा पाड़िया, सुशील खीरवाल, बीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मंजू मुसद्दी, ललित सरायवाला, सुनीता कसेरा, बबीता केडिया, कंचन खिरवाल, कृष्णा अग्रवाल, बबीता भावसिंहा एवं अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय हैं.