जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. अस्पताल परिसर में बने नये भवन में दवा और सर्जिकल उपकरणों की सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रशासन ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं. कुल 895 प्रकार की आवश्यक दवाओं व सर्जिकल सामानों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके लिए 23 कंपनियों ने टेंडर दाखिल किया है. इस बार अधीक्षक डॉ. आरके मंधान के नेतृत्व में दवा खरीद प्रक्रिया को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसे प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निष्पादित किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि दवाओं की आपूर्ति शुरू होते ही मरीजों को अधिकांश दवाएं अस्पताल से ही मुफ्त मिलनी शुरू हो जाएंगी, जिससे उन्हें बाहर की मेडिकल दुकानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

उल्लेखनीय है कि इस खरीद प्रक्रिया की शुरुआत सबसे पहले दिसंबर 2024 में तत्कालीन अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार के कार्यकाल में की गई थी. उस समय प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी थी, लेकिन बाद में पदभार संभालने वाली अधीक्षिका डॉ. शिखा रानी ने टेंडर को रद्द कर दिया था. टेंडर रद्द करने के पीछे स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, लेकिन यह निर्णय अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बना रहा. अब डॉ. आरके मंधान के अधीक्षण में प्रक्रिया को दोबारा प्रारंभ किया गया है और प्रशासन इसे जल्द निष्कर्ष तक पहुंचाने को लेकर आश्वस्त है. अस्पताल प्रबंधन का उद्देश्य है कि नये भवन में ओपीडी और इनडोर मरीजों को पूरी सुविधा के साथ इलाज मिल सके. मरीजों और उनके परिजनों को इस निर्णय से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.