जमशेदपुर: पूरे देश में गुरुवार को होलिका दहन है. इस की तैयारी मुकम्मल की जा रही है. डांडा रोपण के साथ पूजा-अर्चना भी की जा रही है. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के द्वारा साकची के आमबगान में होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है, बुधवार को डंडा रोपण के साथ पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई, मुख्य यजमान के रूप में शंकर सिंघल उपस्थित रहे. पूजन कार्य पंडित बसंत जोशी, पुरषोत्तम जोशी, दीपक जोशी, रवि जोशी के देखरेख में हुआ.
मारवाड़ी समाज लकड़ी नहीं गोबर के कंडों से करता है होलिका दहन – एक ओर जहां हर गली मोहल्ले के साथ गांव-गांव में होलिका दहन में लकड़ी जलाई जाती है, वहीं दूसरी ओर मारवाड़ी समाज इस अपनी अलग परंपरा का पालन पीढ़ियों से करता आ रहा है. यह समाज लकड़ी नहीं गोबर के कंडों से होलिका दहन को आज भी कायम रखे हुए है. बुधवार को शहर समेत पूरे जिले में होलिका की पूजा हुई. सभी ने मंगलकामना की. शहर के आमबगान मैदान में मारवाड़ी समाज सौ साल से भी अधिक समय से यह परंपरा निभाई जा रही है. होलिका दहन के लिए मारवाड़ी समाज के लोग पूरे परिवार के साथ होलिका स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना करता है. आज यह रस्म निभाई जाएगी. यहां शहरी क्षेत्र में रहने वाले मारवाड़ी परिवार के लोग एकत्र होकर पूजा अर्चना करेंगे. हिंदू धर्म को मानने वालों में मारवाड़ी समाज होली त्योहार को अलग अंदाज में मनाने तैयार है. पूजन विधि में महिलाएं जुटी रहीं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्य्क्ष बजरंग अग्रवाल, महासचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगासिया,कमल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, लखन मुनका, पवन सिंघानिया, अमित अग्रवाल, विमल रिंगासिया, बजरंग अग्रवाल, रमेश मुनका, पवन धानुका, मुरारी लाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोलडी, पंकज संघी, सुभाष शाह, रमेश मुनका, अमर अग्रवाल, मनोज मुनका, हर्ष मुनका, निर्मल पटवारी, नरेश सिंघानिया, गिरधारी खेमका, कमल चौधरी, भोला चौधरी, सुनील देबुका, श्याम सुंदर रिंगासिया, उमेश शाह, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राहुल चौधरी, कृष्ना अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.