जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा शिव सिंह बगान के रहने वाले मनप्रीत सिंह की हत्या के बाद अब वहां एक नया मामला सामने आ गया है. मनप्रीत सिंह के पिता हरजिंदर सिंह और सोनी कौर ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनकी भी हत्या की नियत से उनके आवास की रेकी की है. इस दौरान हमला किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि आसपास के लोगों ने खुद हरजिंदर सिंह और सोनी कौर के खिलाफ सिदगोड़ा थाना पहुंच गये. सिदगोड़ा थाना पहुंचकर इन लोगों ने लिखित शिकायत सिदगोड़ा पुलिस के समक्ष दर्ज करायी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि शिवसिंह बगान निवासी सोनी कौर और हरजिंदर सिंह अज्ञात चार पांच लोगों को अपने घर के सामने मजलिस लगाकर रहते है. जब भी वे लोग बाजार, दुकान या खेल के मैदान समेत अन्य कार्यों से निकलते है, तब सोनी कौर और उसके पति द्वारा स्थानीय लोगों को ही गंदी गंदी गालियां देते है और उनके साथ रहने वाले अज्ञात लोग भी उनका साथ देते हुए गालियां देते हुए कहते है कि ये लोग ही मनप्रीत के हत्यारे हैं.
इन लोगों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे, पकड़ो मारो इन लोगों को. इन लोगों ने शिकायत की है कि वे लोग डर से विगत एक साल से घर से निकलने में डरते है. शिकायत करने वाले कालिका सिंह और नवीन सिंह ने बताया है कि वे लोगको एक साल से आरोप लगाकर परेशान कर रहे है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है और पुलिस बल को वहां तैनात किया गया है. वहीं, मनप्रीत सिंह हत्याकांड का ट्रायल कोर्ट में चल रहा है और उसमें गवाही चल रही है.