जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो पुल पर एक बार फिर से गाड़ियां रेंग रही है. घटना गुरुवार सुबह की है, जहां गांधी घाट के पास निर्माणाधीन फ्लाइओवर में काम के दौरान जेसीबी ने खोदाई के दौरान टाटा स्टील यूआइएसएल की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे करीब चार घंटे से मानगो छोटा पुल पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.
इसके कारण ही छोटा पुल पर आवागमन प्रभावित रहा. वहां पुलिस तैनात किये गये है, जो गाड़ियों को छोटे पुल पर जाने से रोक रही है. वहीं छोटा पुल पर बहुत तेजी से पानी का बहाव हो रहा है, जिससे ढलाव होने के कारण छोटा पुल पर पानी जम गया है, इसके बावजूद लोग पुल पार कर रहे है.
इस दौरान इंजीनियर द्वारा बताया गया कि टाटा स्टील यूआइएसएल का पाइप लाइन खोदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी सूचना टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों को दी गयी है, एक से दो घंटे के भीतर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक कर दिया जायेगा. वहीं छोटा पुल पर आवागमन प्रभावित होने के कारण बड़े पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस दौरान मानगो से डिमना चौक, डिमना रोड से मानगो चौक, पॉयल टॉकिंग, मानगो चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसमें निर्माणाधीन फ्लाइओवर काम की एजेंसी की लापरवाही भी सामने आ रही है, जहां सुबह से टूटी पाइप लाइन को अब तक मरम्मत नहीं किया जा सका है.