जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र से बुधवार सुबह एक युवक के साथ मारपीट एवं लूटपाट की घटना सामने आई है. कोलकाता निवासी पीड़ित मो अनस ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास की है. कोलकाता निवासी मो अनस अपने मित्र अयान अंसारी के बुलावे पर सेहरी खाने के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर उन पर हमला कर दिया. पीड़ित के अनुसार रोड नंबर 4 निवासी अफराखान, अमन खान, सद्द खान, अजहर खान और अन्य आरोपियों ने पहले उसे रोका और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. उसने बताया कि अपराधियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उसको गंभीर चोटें आईं और उसकी नाक से खून बहने लगा एवं आंख पर भी गंभीर चोट आई. इतना ही नहीं, हमलावरों ने उसका आईफोन 15 प्रो मैक्स छीन लिया, जिसका नंबर 7044577026 था. अनस के अनुसार आरोपियों ने उसकी जेब से नगद 4,000 रुपये भी निकाल लिये.
घटना के बाद अयान और उनके पिता मो अनस को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसके गंभीर चोटों को देखते हुए ब्रेन का सिटी स्कैन कराने की सलाह दी. पीड़ित ने अब मानगो थाना में लिखित शिकायत की है एवं पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. उसने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उनका मोबाइल फोन व रुपये वापस दिलाने की गुहार भी लगाई है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.