जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के मिस्त्रीपाड़ा निवासी प्राप्ती ज्वेलर्स दुकान के मालिक अरूण कुमार नंदी से सोमवार रात 9 बजे हथियार से लैस तीन अज्ञात लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर सोने से भरा बैग और नगद 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर आस पास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में श्री नंदी ने बताया कि वे बिरसा चौक स्थित अपनी दुकान को बंद कर सारे सोने की गहने को एक बैग में लेकर और नगद 50 हजार रुपए लेकर अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे.
पहले से ही दो लुटेरे उनके घर के मुख्य द्वार पर खड़ा था और एक बाहर की ओर बाइक लेकर खड़ा था. जैसे ही वे वहां पहुंचे. एक लुटेरा उनके पास आकर गले में धारदार हथियार सटा दिया और तभी दूसरा लुटेरा उनके सिर पर पिस्टल सटा दी और उनके हाथ से सोना से भरा बैग लेकर बंगाल की और फरार हो गया. अरूण नंदी ने बताया कि सोना लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपए की होगी. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है..