जमशेदपुर : जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौरा में गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के टॉप टेन छात्र छात्राओं की प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. विधायक ने सभी छात्रों को अपने हाथों सम्मानित करते हुए परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी.
विधायक ने कहा कि पढ़ाई जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. एक छात्र अगर मन में ठान ले तो वह कुछ भी कर सकता है. ये सम्मान आपकी मंजिल नही है बल्कि सफलता की शुरुआत है. इसी तरह मेहनत और लगन से पढ़ाई करते हुए हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करें. इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान भी चलाया गया, जिसके तहत विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशामुक्त समाज की अपील की गई. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू , थाना प्रभारी करम पाल भगत, सुभाष कर्मकार, डॉ समीर कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.